CM Flying Raided The Firecracker Factory: अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

0
332
सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी
सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

Aaj Samaj (आज समाज), CM Flying Raided The Firecracker Factory, करनाल, 18अक्टूबर, इशिका ठाकुर :
करनाल में दीपावली, दशहरा के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधन के बीच जिले भर में बड़े पैमाने पर पटाखों के अवैध निर्माण और अवैध रूप से बिक्री शुरू हो जाती है जिस पर पुलिस प्रशासन की भी कड़ी नजर रहती है, बावजूद इसके धड़ल्ले से अवैध रूप से पटाखे बनाए तथा बेचे जाते हैं, जिसे देखकर लगता है कि पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को सरकार तथा प्रशासन का कोई भय नहीं है।

जिलेभर में चल रहे इस प्रकार के अवैध कार्यों को देखकर लगता है कि मानो पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। पटाखों के अवैध निर्माण और बिक्री पर प्रत्येक वर्ष बड़ी-बड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है बावजूद इसके हर वर्ष इस प्रकार के अवैध कार्य धड़ल्ले से चलाए जाते हैं।

पटाखों का अवैध निर्माण और बिक्री करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया

इसी प्रकार के पटाखों के अवैध निर्माण का मामला बुधवार को गांव ऊंचा समाना में सामने आया है जहां एक बंद पड़े पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी जिसकी सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस अवैध पटाखा फैक्टरी पर छापेमारी की इस फैक्ट्री में बड़े स्तर पर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तक पर रखकर अवैध रूप से पटाखे का निर्माण किया जा रहा था। पिछले एक सप्ताह में इस प्रकार अवैध रूप से पटाखे निर्माण का यह दूसरा मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई से पटाखों का अवैध निर्माण और बिक्री करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ पॉल्यूशन विभाग फायर ब्रिगेड और लेबर विभाग भी छानबीन में जुट गया है।

पटाखों का जखीरा और भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ बरामद

अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रहे फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस पोल्ट्री फार्म मालिकों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान यहां से बड़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है । पकड़ी गई पटाखा फैक्ट्री में करीब 28 महिला कामगारों से आतिशबाजी बनवाई जा रही रही थी लेकिन फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले । ऐसे में कोई हादसा होता तो परिणाम बेहद गंभीर होते।

जिलेभर में पटाखों के अवैध निर्माण के साथ-साथ पटाखे की अवैध रूप से बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही है। पटाखा कारोबारी ने अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में बड़े पैमाने पर पटाखों के भंडार बना रखे हैं। जिस के कारण अचानक कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Connect With Us: Twitter Facebook