नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के खंड अटेली के गांव राता में सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने राशन डिपो पर रेड की। इस दौरान की गई जांच में गेंहू और बाजरा स्टॉक रजिस्टर के हिसाब से कम मिला। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने डिपो होल्डर पर गबन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डिपो होल्डर पर राशन में गबन का मामला दर्ज
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीआईडी से इंस्पेक्टर लीलाराम, सब इंस्पेक्टर जसवंत, हवलदार पवन कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग विभाग के निरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरक्षक हरिप्रकाश की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गांव राता खुर्द में राशन डिपो पर रेड की।जांच के दौरान राशन डिपो पर गेंहू व अन्य सामान का स्टॉक चैक किया गया। पीओएस मशीन के रिकॉर्ड अनुसार 4 क्विंटल 25 किलोग्राम गेंहू, 8 क्विंटल 37 किलोग्राम बाजरा कम पाया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर डिपो होल्डर सतपाल के खिलाफ सरकारी राशन के गबन को लेकर केस दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक