Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डीटीपी आॅफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

0
58
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डीटीपी आॅफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डीटीपी आॅफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

15 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
(आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल में स्थित डीटीपी कार्यालय पर आज सुबह सीएम फ्लाइंग ने दस्तक दी। सीएम फ्लाइंग की टीम जब कार्यालय में पहुंची वह हैरान रह गई। कार्यालय में तैनात 15 कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर थे। कार्यालय में टीम को केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही हाजिर मिला। जब उससे अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोष जन जवाब नहीं दे पाया। उसने गैरहाजिर कर्मचारियों को फोन पर कार्यालय में सीएम फ्लाइंग के आने की सूचना दी। लेकिन उसके बावजूद भी केवल 4 कर्मचारी ही कार्यालय पहुंच सके। इस लापरवाही पर टीम ने कार्यालय में मौजूद स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नतिन भार्गव ने बताया कि छापेमारी के बाद 9:45 बजे तक केवल चार कर्मचारी ही पहुंचे थे। वहीं पहुंचे हुए कर्मचारी अपनी-अपनी दलील देते नजर आए। एक कर्मचारी ने कहा कि वह रेवाड़ी से अप डाउन करता है। इसलिए देरी हो गई, जबकि एक महिला कर्मचारी ने कहा कि ठंड ज्यादा होने की वजह से देर हो गई।

रिपोर्ट बनाकर भेजी उच्चाधिकारियों को

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नितिन भार्गव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की है। जिसमें सभी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में शादी समारोह में गोली लगने से लड़की मौत