टीम ने कई मुहरें और सिग्नेचर स्टैंप की बरामद
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: गत दिवस सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा में चल रहे एक शिक्षण संस्थान में रेड की। रेड के दौरान टीम ने संस्थान का रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि यहां पर फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची जा रही है। रेड के दौरान टीम ने कई यूनिवर्सिटीज की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं। जिनमें बीएससी एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग की डिग्रियों के अलावा 10वीं व 12वीं के सर्टिफिकेट शामिल हैं। टीम को संस्थान से फर्जी मुहरें, डॉक्यूमेंट्स, फार्म और फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला है।
इंस्टीट्यूट में मिली मोहरें छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज के अलावा ओपन स्कूलों की हैं। जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया। रेड खत्म होने के बाद टीम ने संस्थान को सील कर दिया। संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी टीम ने पने कब्जे में ले लिया है। रेड करने पहुंचे सरकारी गर्ल्स कॉलेज रानियां के प्रिंसिपल बीएस भोला ने कहा कि यहां हमें सिर्फ 4 लड़कियां मिलीं। यहां रिकॉर्ड जांचने पर हमें कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड की डीएमसी मिली हैं। कई मुहरें और सिग्नेचर स्टैंप मिलीं हैं, जिनका इस्तेमाल इन डीएमसी पर होता था।
संस्थान में फर्जीवाडे की डीसी को मिली थी शिकायत
सिरसा में चल रहे साईं इंस्टीट्यूट में हो रहे फर्जीवाडे की शिकायत काफीस समय से डीसी को मिल रही थी। शिकायत को आधार बनाते हुए डीसी ने रेड के लिए टीम बनाई। जिसमें शामिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट और टीम के दूसरे मेंबरों को अंत तक यह नहीं बताया गया कि उन्हें रेड कहां करनी है। जब वे डीसी के पास पहुंचे तो ही उन्हें साईं इंस्टीट्यूट में जाने को कहा गया। जांच में पता चला कि यह इंस्टीट्यूट सीताराम नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। संस्थान का रजिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट के नाम पर कराया गया है। हालांकि जब टीम पहुंची तो वहां सिर्फ 4 ही छात्राएं मौजूद थीं। इसके अलावा न तो कोई स्टाफ था और न ही कोई स्टूडेंट्स।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर