आज समाज डिजिटल, नूंहः
सोहना के गांव मेदाबास में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापे के दौरान टीम ने 2500 किलो रसगुल्ला, मेंदा के कट्टे, पकड़े, टीम ने रसगुल्ला के सैंपल लिए हैं। उक्त फैक्ट्री काफी दिनों से चल रही थी। फैक्ट्री का संचालक माल को तैयार करके कस्बे व आसपास के दुकानदारों को बिक्री करता था। जिसको भगवान सिंह पुत्र रूपसिंह निवासी मध्य परदेस चलाता है।
फैक्ट्री में उपयोग की जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन भी जप्त
इस टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ श्याम लाल,सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह,सब इंस्पेक्टर सतवीर,सब इंस्पेक्टर ब्रहम प्रकाश,एएसआई अशोक कुमार,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार आदि मौजूद थे। फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ श्याम लाल ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। वही छापे के दौरान फैक्ट्री में उपयोग की जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन को भी जप्त कर लिया गया है।
दुकानदारों में मचा हड़कंप
कस्बे में सीएम फ्लाइंग टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। किरयाने व हलवाई का कारोबार करने वाले दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानों को बंद कर डाला था।