सिनेमा संचालक नहीं दिखा सका फायर सेफ्टी विभाग से एनओसी, फाइल जमा करवाने की कही
आज समाज डिजिटल, जींदः
CM Flying Raid at Red Rock Cinema: सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को रेड रॉक सिनेमा पर फायर सेफ्टी विभाग के साथ दबिश दी। जांच में पाया गया कि सिनेमा की दो स्क्रीन पर जहां फिल्म दिखाई जा रही थी वहां सिनेमा हाल बिल्डिंग में फायर सिस्टम लगे हुए पाए गए लेकिन संचालक फायर सेफ्टी विभाग से एनओसी नहीं दिखा पाया। संचालक का कहना था कि उन्होंने एनओसी के लिए फाइल अप्लाई की हुई है। सोमवार को वे उससे संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर देंगे।
Read Also: Murder of Cousin: चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या
टीम ने सिनेमा हाल में लगे फायर सिस्टम को जांचा
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बाल भवन रोड स्थित रेड रॉक सिनेमा में फायर नियमों को ताक पर रखा गया है। जिसके आधार पर सीएम फलाइंग के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सहायक फायर ऑफिसर सुनील कुमार के साथ टीम ने छापेमारी की। टीम ने सिनेमा हाल में लगे फायर सिस्टम को जांचा। छापेमारी के दौरान दोनों स्क्रीन पर शो चला हुआ था। एक सिस्टम की एक्सपायरी डेट का भी मिला। टीम ने जब संचालक से फायर से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह एनओसी दिखाने में नाकामयाब रहा। संचालक कशिश कोचर का कहना था कि पिछले तीन साल से कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमा बंद रहा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सिनेमा हाल को लीज पर लिया है।
सोमवार को की जाएगी फाइल की जांच
जिसकी हस्तांतरण प्रक्रिया जारी है। 14 अप्रैल को सिनेमा की फाइल उन्हें हंस्तांतरित हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि फायर सिस्टम से संबंधित एप्लीकेशन उन्होंने लगाई हुई है लेकिन मौके पर फायर विभाग से एनओसी नहीं पाई गई। सहायक फायर अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके से सिनेमा में एनओसी नहीं पाई गई। फाइल जमा करवाने की बात संचालक कह रहा है और सोमवार को फाइल की जांच की जाएगी। जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान सिनेमा व जिम संचालक के पास फायर विभाग से एनओसी नहीं पाई गई। हालांकि उपकरण लगे हुए हैं। फाइल जमा करवाने की बात संचालक कह रहा है। जिसकी जांच फायर विभाग करेगा और आगामी कार्रवाई भी उनके द्वारा ही अमल में लाई जाएगी।