CM Flying Raid: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुप्तचर विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी

0
717
CM Flying Raid

संजीव कौशिक रोहतक:

CM Flying Raid: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुप्तचर विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग ने  कार्रवाई करते हुए दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. हर्ष कुमारी ने  संयुक्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई तीनों टीमों ने दुर्गा भवन मंदिर के समीप डेयरी वाली गली, कच्चा बेरी रोड पर चलाई है।

Read Also: Nilgai Murder: रोहतक के जंगलों में नीलगाय की हत्या, आरोपित मांस और चमड़ी लेकर फरार

तीन घरेलू सिलिंडर जब्त CM Flying Raid

टीम ने दुर्गा भवन के सामने पनीर, डेयरी वाली गली में रसगुल्ले, पनीर, लाल बर्फी, खोया, फीका, सफेद खोया आदि के नमूने लिए हैं। इस दुकान में एसआई सुरेंद्र कादयान ने मौके पर मिले तीन घरेलू सिलिंडर जब्त कर लिए हैं। साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया है।

यहां से टीम डेयरी वाली गली में ही एक अन्य दुकान से पनीर का सैंपल लिया है। कच्चा बेरी रोड पर डॉ. हर्ष ने पनीर के सैंपल लिए हैं। सभी दुकानों से चार-चार नमूने भरे हैं और इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी। जांच टीम में निरीक्षक सुलतान सिंह सीएम उड़नदस्ता भी मौजूद रहा।

Read Also: Hearing of UMC cases on March 9: यूएमसी केसों की सुनवाई 9 मार्च को

Read Also: Suicide by Shooting Himself पीएसओ ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले भाभी को गोली मारी,200 मीटर दूर जाकर चाची पर किया हमला,अंत में अपनी ही रिवाल्वर से दी जान

Read Also: Self Defense Tricks: छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook