सरकारी गेहूं पर पानी पानी डालकर बढ़ा रहे थे वजन, सीएम फ्लाइंग ने तीन को दबोचा

0
306
CM Flying caught three
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सीएम फ्लाइंग और लोकल सीआईडी की टीम ने मिलकर जगाधरी अनाज मंडी में रेड कर 3 लोगों को गेहूं के स्टॉक पर पानी डालते हुए काबू किया। यह तीनों लोग सरकारी एजेंसी की ओर से देख रेख के लिए रखे गए थे। टीम द्वारा मौके से पकड़े गए सुमित, अमित और लखविंदर को सेक्टर 17 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं उन पर केस दर्ज करने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। क्योंकि गेहूं की देखरेख का पूरा जिम्मा अधिकारियों का होता है।

जांच के बाद ही साफ होगा कि किस अधिकारी की क्या भूमिका

फलक कि यह पुलिस की जांच के बाद ही साफ होगा कि किस अधिकारी की क्या भूमिका थी। जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि जगाधरी अनाज मंडी में गेहूं के रखे स्टॉक पर पानी डाला जाता है। ताकि उसका वजन बढ़ा रहे। वहां पर रखे कटों से गेहूं चोरी कर बेचा जाती है और इसके बाद उन पर पानी डालकर उनका वजन पूरा कर दिया जाता है। इस सूचना के बाद टीम ने वहां पर रेट करने की प्लानिंग बनाई। शाम के समय जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि मौके पर कर्मचारी पानी का छिड़काव कर रहे थे। कर्मचारियों ने वहां पर पानी डालने के लिए टैंकर मंगवाया हुआ था। सामने आया कि यहां पर यह स्टॉप डीएफएससी विभाग की ओर से लगाया गया था। डीएफएससी विभाग के दो इंस्पेक्टर का भी नाम आ रहा है। यह जांच का विषय है।

जांच के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई 

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया सूचना मिली थी कि कुछ लोग गेहूं की बोरियां पर पानी डालकर वजन बढ़ा रहे हैं। बाद में उससे गेहूं चोरी कर लेते हैं। रेड के दौरान मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया है। अभी तक अजीत व कपिल नाम के दो इंस्पेक्टर के नाम सामने आए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से टेंकर, पंप व अन्य सामान मिला है।