Factory Making Fake Cheese : मतलौडा में सीएम फ्लाइंग ने नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

0
180
Factory Making Fake Cheese
Aaj Samaj (आज समाज),Factory Making Fake Cheese,पानीपत : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने शुक्रवार को मतलौडा बस अड्डे से वैसर रोड़ पर किराए पर दुकान लेकर नकली पनीर बनाने का धंधा करने वाला बिहार वासी अनिल कुमार की जांच पड़ताल की। टीम का नेतृत्व कर रहे सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर जोगेन्द्र सिंह की मौजूदगी में उनकी टीम ने मतलौडा के वैसर रोड पर छापा मार कर उक्त दुकान से बिना लाइसेंस के पनीर बनाने की चल रही फैक्ट्री से 170 किलो पनीर, 150 किलो खीस,15 किलो सिरका और 40 किलो दूध बरामद किया गया। यह सभी केमिकल से तैयार किया हुआ नकली दूध,पनीर व खीस था। जिसमें से बदबू आ रही थी। इनमें से सभी के दो दो सैंपल लेकर इस सारे सामान को नष्ट कर दिया गया। आरोपी अनिल कुमार पुत्र अजय मूल निवासी बिहार नेपिछले डेढ़ महिने से मतलौडा के वैसर रोड़ पर किराए की दुकान लेकर नकली पनीर बनाने का काम शुरू किया था। आरोपी के रिश्तेदार जींद में पहले ही अपना यह कारोबार कर रहे है। अनिल अपना सारा नकली पनीर की सप्लाई जींद, सफीदों व करनाल के देहाती क्षेत्र में करता था।