मंडी अटेली के तीन सरकारी कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की रेड

0
307
CM Flying and Intelligence Department raid on three government offices of Mandi Ateli
CM Flying and Intelligence Department raid on three government offices of Mandi Ateli

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ खंड अटेली में सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने तीन सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान नगर पालिका, कृषि विभाग और मार्केट कमेटी कार्यालय में अनेक कर्मचारी गैरमौजूद पाए गए। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सीएम फ्लाइंग ने उच्चाधिकारियों लिख कर भेज दिया है।

अनेकों कर्मचारी मिले ड्यूटी से गैरहाजिर

मंडी अटेली के तीन कार्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने रेड की। सुबह 9 बजे अचानक साीएम फ्लाइंग टीम मार्केट कमेटी, कृषि कार्यालय व नगरपालिका अटेली में पहुंची। रेड के दौरान जो कर्मचारी हाजिर थे, उन सभी के मोबाइल कुछ समय के लिए उड़नदस्ता टीम ने ले लिए। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर चेक किए तो कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

CM Flying and Intelligence Department raid on three government offices of Mandi Ateli
CM Flying and Intelligence Department raid on three government offices of Mandi Ateli

कुछ कर्मचारी 10:15 के आसपास पहुंचे। यहां पर मार्केट कमेटी कार्यालय में जो कर्मचारी उपस्थित थे उन्होंने अपना समय 10 बजे बताया। जो लेट आए उन्होंने उड़न दस्ते के सामने अपने-अपने कारण बताएं पर उड़न दस्ते ने एक की भी ना सुनते हुए उनकी रिपोर्ट लिखते हुए अपने उच्च अधिकारियों को भेज दी।

कृषि विभाग कार्यालय में 16 में से 12 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। मार्केट कमेटी अटेली मंडी में 13 में से 3 गैरहाजिर मिले। जबकि 2 अधिकारी पंचकूला मीटिंग में गए हुए बताए गए। नगरपालिका अटेली में 20 में से 13 कर्मचारी हाजिर और 7 गैरहाजिर मिले।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम में सुनील कुमार इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर लीलाराम यादव, सुनील कुमार और भीम सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को कहा पप्पू

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook