• टीम ने खोया, रसगुल्ला और कुट्टू के आटे के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे

Aaj Samaj (आज समाज),CM Flying and Food Safety Department,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने 2 किराना स्टोर और एक मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने खोया, रसगुल्ला और कुट्टू के आटे के सैंपल भरे। टीम ने सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद यदि सैंपल फेल मिलते हैं तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी से सचिन कुमार व डॉ. दीपक चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के सीजन को देखते हुए यह रूटीन की जांच चल रही है। सीजन में श्रद्धालुओं को अच्छा कुट्टू का आटा व खाद्य पदार्थ मिल सकें, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

आज सब्जी मंडी के नजदीक किराना स्टोर की दुकान से कुट्टू के आटे के सैंपल भरे, दूसरा सैंपल आजाद चौक मेन बाजार में एक पंसारी की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान से लगभग 45 किलो कुट्टू का आटा मिला, जिसका सैंपल लिया गया। वहीं, तीसरी दुकान बालाजी चौक पर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर खोया व रसगुल्ला के सैंपल भरे। दुकान में लगभग 200 किलो खाया व 120 किलो रसगुल्ला मिले। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों को लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook