Aaj Samaj, (आज समाज), CM Fling Team, इंद्री ,25 अप्रैल, इशिका ठाकुर:
इंद्री की नगरपालिका में सीएम फ़्लाइंग के इन्चार्ज बलि राम की टीम ने अचानक छापा मारा कई घंटो तक चली इस कार्यवाई में नगरपालिका के सभी रिकार्ड की बारीकी से चेक किये। सीएम फ़्लाइंग की इस कार्यवाई से आस पास के दफ्तरों में भी हडकम मच गया।
कई घंटो तक चली इस कार्यवाई में नगरपालिका के सभी कर्मचारियों की बारीकी से जाँच की गयी जिसमे नगरपालिका सचिव छुट्टी पर मिले और एम् इ ,जे ई भी दफ्तर में मौजूद नहीं मिले। सफाई कर्मचारीयो की जब गिनती सीएम फ्लाइंग के द्वारा की गयी 38 कर्मचारियों में से एक गैर हाजिर मिला है। जब इस बारे में सीएम फ़्लाइंग की टीम से बात करनी चाहि तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया।
नगरपालिका के सभी रिकॉर्ड को किया चेक
नगपालिका के लेखाकार हाकम सिंह से जब इस मामले में बात की गयी तो उन्होंने कहा सीएम फ़्लाइंग की टीम ने सुबह नो बजे से लेकर 2 ,30 बजे तक नगरपालिका के सभी रिकॉर्ड को चेक किया जो उन्हें मांगे वे सभी हमने उनको चेक करवा दिए हे यह रूटीन की चेकिंग थी किसी की कोई शिकायत नहीं थी सफाई कर्मचारी की भी उन्होंने चेकिंग की जिसमे टोटल सफाई कर्मचारी 38 है एक गैर हाजिर पाया गया है। सचिव छुट्टी पर हे और ऍम इ जे इ के पास करनाल का एडिसनल चार्ज है।
यह भी पढ़ें : Old Pension Restoration : वेतन विसंगतियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक