CM constitutes Kovid Relief Fund: सीएम ने कोविड राहत कोष गठित किया

0
371

चंडीगढ़। राज्य के विभिन्न हिस्सों के लोगों द्वारा अपने आप योगदान डालने की की जा रही अपील पर स्वीकृति भरते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग तौर पर पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष गठित करने का फैसला किया है। जिससे इस संकट की घड़ी में दान दिया जा सके।
लोगों को फंड के लिए खुले दिल से दान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र से मुख्यमंत्री राहत कोष को दी जाने वाली छूट की तर्ज पर इस कोष के लिए भी छूट देने की मांग की। सीएम कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार कोविड राहत कोष में आसानी से योगदान डालने के लिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक ढंग के द्वारा दान करने की सुविधा होगी, जिसके लिए निम्नलिखित खाते के द्वारा योगदान दिया जा सकता है।
खाता नाम: पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष
खाता नंबर: 50100333026124
खाते की किस्म: बचत खाता
आईएफएससी कोड: एचडीएफसी0000213
स्विफ्ट कोड: एचडीएफसीआईएनबीबी
ब्रांच कोड: 0213
ब्रांच नाम: चंडीगढ़, सेक्टर-17-सी
लोगों का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों द्वारा सरकार की सहायता के लिए तत्काल दी स्वीकृति सरकार, उनके साथियों और पंजाबियों को इस मुश्किल घड़ी में आने वाली मुश्किलों को दूर करने में बड़ी मदद होगी।