सीएम ने विधायक हरविन्द्र कल्याण की माता के निधन पर किया शोक प्रकट

0
737
cm khattar karnal
cm khattar karnal

घरौंडा/करनाल (प्रवीण वालिया) घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण की माता सोना देवी के देहांत उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकेनिवास जीटी रोड स्थित मधुबन कल्याण फार्म पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने विधायक व उनके परिवार को माता जी के निधन पर सांत्वना देते हुए कहा कि मां के चले जाने का दुख बहुत बड़ा दुख होता है। भगवान से प्रार्थना है कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। इस मौके पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, पूर्व सरपंच समर सिंह, देवेन्द्र कल्याण, बलबीर कल्याण सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।