CM Charanjeet Singh द्वारा ऐतिहासिक गांव घड़ूंआं को नगर पंचायत के तौर पर अपग्रेड करने का ऐलान
35 गांवों के विकास के लिए 68 करोड़ रुपए मंजूर
आज समाज डिजिटल, एसएएस नगर (मोहाली):
CM Charanjeet Singh ग्रामीण क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने चमकौर साहिब हलके के खरड़ ब्लॉक के 35 गांवों में विकास कार्यों के लिए 68 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इलाके के ऐतिहासिक गांव घड़ूंआं को नगर पंचायत के तौर पर अपग्रेड करने का ऐलान किया। इस अवसर पर चन्नी ने इन गांवों की पंचायतों को 14 करोड़ रुपए के चेक सौंपते हुए, 54 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों की मंजूरी भी दी।
CM Charanjeet Singh ने चमकौर साहिब हलके के दौरे के चौथे दिन की शुरुआत एसएएस नगर जिले के ब्लॉक खरड़ में पड़ते गांव घड़ूंआं से की जो इस हलके का ही हिस्सा है। उन्होंने घड़ूंआं के अलावा गड़ांगा, बडाला गांवों में अलग-अलग समारोहों दौरान 35 गांवों की पंचायतों को चेक बांटे।
Also Read: सिद्धू के ट्वीट ने फिर बढ़ाई हलचल