CM Channi Wife Corona Positive सीएम चन्नी की पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

0
1531
CM Channi Wife Corona Positive

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

CM Channi Wife Corona Positive कोरोना पंजाब में भी अपने पांव पसारता जा रहा है। जिसकी चपेट में पंजाब सीएम का परिवार भी आ गया है। जी हां, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी पुष्टि खरड़ सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. मनविंदर कौर ने की है।

Also Read : Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election भाजपा की सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की नई मेयर

कल इटली से आए 172 यात्री भी पॉजिटिव मिले थे CM Channi Wife Corona Positive

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, राजासांसी पर लगातार दूसरे दिन रोम (इटली) से आए 172 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। (CM Channi Wife Corona Positive) विमान में कुल 300 यात्री आए थे। वहीं अगर मोहाली की बात करें तो कोरोना महामारी का संकट पूरी तरह से गहरा गया है, शुक्रवार को 319 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1276 पर पहुंच गई है।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook