CM Chandrashekhar Rao handed over 5 crore check and land handed over to wife of Colonel Santosh Nesheed, government job of group-1: सीएम चंद्रशेखर राव नेशहीद कर्नल संतोष की पत्नी को सौंपा 5 करोड़ का चेक और जमीन, मिलेगी ग्रुप-1 की सरकारी नौकरी

0
320

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख केगलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों केबीच हुई हिंसक झड़प में भारत के बीस सैनिक शहीद हो गए थे जिसमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। कर्नल संतोष बाबूचीन से बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे। चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला कर दिया था। इस हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गए थे। आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शहीद कर्नल संतोष बाबू के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को एक आवासीय जमीन, ग्रुप-1 यानी गैजेटेड रैंक की नौकरी और 5 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। बता दें कि कर्नल संतोष बाबू का अंतिम संस्कार 18 जून को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था। लोगों ने भारत माता की जय और फूलों की बारिश कर शहीद को अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से एक विशेष विमान में हैदराबाद के निकट स्थित हकीमपेट वायु सेना अड्डे लाया गया और देर रात उनके घर पहुंचाया गया था।