CM Challenge to Employees: मुख्यमंत्री की कर्मचारियों को चुनौती : पेंशन चाहिए तो नौकरी छोड़ें, चुनाव लड़ें

0
429
CM Challenge to Employees

आज समाज डिजिटल,शिमला:

CM Challenge to Employees: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग कर रहे प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को चुनौती दी है कि यदि वह विधायकों की तर्ज पर पेंशन चाहते हैं तो वह नौकरी छोड़ें, चुनाव लड़ें और पेंशन लें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को विधानसभा में विधायकों के यात्रा भत्ते को लेकर मीडिया में छपी खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे। यह मामला कांग्रेस सदस्य सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्वाइंट आफ आर्डर के माध्यम से उठाया था।

Read Also: Bhagwant Mann Mother Statement: भगवंत मान की मां हरपाल कौर बोली भगवंत मान पूरे पंजाब का पुत्र लोग सहयोग दें वे करेंगे काम

विधायकों की पेंशन को लेकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां कर रहे कर्मचारी CM Challenge to Employees

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की पेंशन को लेकर लोग, खासकर कर्मचारी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे विधायक संस्थान की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया में यहां तक टिप्पणियां कर रहे हैं कि जब कर्मचारियों को पेंशन नहीं है तो विधायकों को पेंशन क्यों दी जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अभी विधायकों के टीए-डीए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

उन्होंने कहा कि विधायक अनेकों बार प्रदेश से बाहर विभिन्न कार्यों से जाते हैं और उन्हें हिमाचल भवन अथवा सदन में कमरा नहीं मिलता। इसी के चलते विधायकों को निजी होटल में ठहरने पर 7500 रुपए तक का कमरा लेने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने विधायकों को एक साल में 2.50 लाख रुपए टीए-डीए का प्रावधान था, जिसे लगभग चार साल पहले मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया था, लेकिन अभी इस भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

Read Also: 20 में से 17 मुख्यमंत्री देने वाली मालवा बेल्ट पिछड़ी Malwa Belt Backward

एक साल में चार साल से अधिक टीए-डीए नहीं ले सकता कोई भी विधायक CM Challenge to Employees

मुख्यमंत्री ने विधायकों की पैरवी करते हुए कहा कि 90 फीसदी विधायक इस निधि का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक एक साल में चार साल से अधिक टीए-डीए नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मीडिया में जिस तरह से यह मामला उठाया गया है, वह गलत है।

इससे पूर्व, कांग्रेस के सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री से स्पष्ट करने को कहा कि वह बताएं कि क्या विधायकों के टीए-डीए की सीमा बढ़ाई गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सनसनीखेज समाचार से विधायकों की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।

Also Read : अमरिंदर का बचाव करना मेरी गलती- पंजाब हार पर उठे सवाल तो मीटिंग में सोनिया बोलीं Mistake Of Defending Amarinder

विपरीत विधायकों का बेसिक वेतन अभी भी एक अस्सिटेंट के बराबर सिर्फ 55 हजार रुपए CM Challenge to Employees

उन्होंने यह भी कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद आईएएस का वेतन 3.50 लाख और डॉक्टर का वेतन 3 लाख पहुंच गया है। इसके विपरीत विधायकों का बेसिक वेतन अभी भी एक अस्सिटेंट के बराबर सिर्फ 55 हजार रुपए है।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने सनसनी फैलाई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस सदस्य आशा कुमारी ने भी इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी इस बात का समर्थन किया कि इस तरह की सनसनी से विधायकों की छवि खराब करने का प्रयास हुआ है। विपिन परमार ने कहा कि वह इस मामले का संज्ञान लेंगे और जो भी कार्रवाई विधानसभा नियमों के तहत बनेगी, वह की जाएगी।

Also Read : सरकारों ने सच छुपाया, द कश्मीर फाइल ने खोला राज : निश्चल चौधरी The Kashmir File Revealed The Secret

Also Read : हकेवि में मना होली मिलन समारोह Holi Get Together