गुरदासपुर: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेजमीनों और मजदूरों के लिए कर्ज माफी योजना की शुरू 

0
338
गगन बावा, गुरदासपुर:
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से प्रदेश के बेजमीन किसानों और खेत मजदूरों का सहकारी सभाओं का कर्ज माफ करने की योजना आज शुरू कर दी गई। इस संबंधी जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में आयोजित समागम में एडीसी जनरल राहुल, एआर युद्धवीर सिंह, डीएम सहकारी बैंक दविंदर सिंह, इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह और भूपिंदर सिंह ने भाग लिया। सीएम की ओर से रोपड़ में प्रदेश स्तरीय समागम के दौरान वर्चुअल ढंग से भाग लिया गया। सीएम ने आज प्राइमरी कृषि सहकारी सभाओं के सदस्य 2.85 लाख खेत मजदूरों और बेजमीन काश्तकारों के 520 करोड रुपए के कर्ज माफ करने के लिए कर्ज राहत के पांचवें पड़ाव की शुरुआत की।
एआर युद्धवीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से पहले किसानों, पंजाब वर्कर्स बोर्ड के पास रजिस्टर श्रमिकों व अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों के कर्ज माफ किए गए हैं। आज बेजमीन किसानों और कृषि श्रमिकों को राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ग का कोई लाभपात्री नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पहली बार बेजमीन किसानों और मजदूरों का दामन थामा गया है और उनके कर्ज माफ किए गए हैं।