Youth Dialogue में सीएम ने युवाओं का किया आह्वान

0
448

मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम में हजारों युवा जुड़े
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को युवाओं ने खूब सराहा

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Youth Dialogue मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बीमारी से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें । मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से भाजपा युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे । इस संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

Youth Dialogue युवा करेंगे बेहतर राष्ट्र का निर्माण

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि आज की युवा शक्ति कल के राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण नींव हैं, इसलिए युवाओं को नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहते हुए समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहना चाहिए।