- बलिदानी भगत सिंह के पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी दी श्रद्धांजलि
- पंजाब कैबिनेट ने खटकड़ कला को गांव में म्यूजियम से लेकर बलिदानी भगत सिंह के पैतृक घर तक कॉरीडोर बनाने का फैसला लिया
नवांशहर ! जगदीश:
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान बीरवार को खटकड़ कला पहुंचकर जंगे आजादी संग्राम के क्रांतिवीर बलिदानी भगत सिंह की शहादत दिवस पर उन्हें नमन कियाl
सीएम भगवंत सिंह मान खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए
इस मौके पर बलिदानी भगत सिंह के दादा अर्जुन सिंह पिता किशन सिंह चाचा अजीत सिंह चाचा स्वर्ण सिंह माता विद्यावती चाची अजीत कौर, समेत परिवार के अन्य क्रांतिकारी सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित कीl सर्व प्रथम मुख्यमंत्री बलिदानी भगत सिंह के परिवाराक सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बलिदानी स्मारक पर पहुंचेl उसके बाद उन्होंने बलिदानी भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित किएl बलिदानी भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित करने के उपरांत बातचीत करते हुए सीएम भगवान सिंह मान ने कहा पंजाब सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि खटकड़ कला को विरासती गली के रूप में विकसित किया जाएगाl इस सबंदी पंजाब सरकार प्रोजेक्ट बनाएगीl उन्होंने कहा बलिदानी भगत सिंह के साथ उनके सहयोगी रहे राजगुरु तथा सुखदेव को भी बताते सुमन अर्पित करते हैंl उन्होंने कहा बलिदानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव हमेशा नौजवान रहेंगे तथा जे नौजवानों के लिए प्रेरक रहेंगे की तथा राष्ट्रभक्ति का पैगाम के देते रहेंगेl
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ बंगा के विधायक डॉ एसके सुखी, नवांशहर से विधायक नक्षत्रपाल, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतनाम सिंह चेची जलालपुर, नवांशहर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रधान सतनाम सिंह जलवाहा, बंगा के इंचार्ज आप नेता कुलजीत सिंह सरहाल, अशोक कटारिया बलाचौर, आप नेता हरजोत को लोहटिया, नवांशहर के इंचार्ज ललित मोहन पाठक बल्लू, आप नेता शिव कोडा, गगन अग्निहोत्री, बलिहार सिंह, बलवीर करनाना, महिला विंग की प्रधान राजदीप कौर शर्मा, नेता रविंद्र पाल सिंह बालों, सतनाम सिंह सागर अरोड़ा, पार्षद नरेंद्र जीत पार्षद सुरिंदर कुमार, पार्षद सर्वजीत, पार्षद मोनिका बालियां, बीबी बिंदर खटकड़, बलिहार सिंह मांन , इंदरजीत मान, कुलबीर सिंह पाबला, समेत ग्रामीण इलाके से जुड़े आम आदमी पार्टी के वर्कर मौजूद रहेl
सीएम ने खटकड़ कला वासियों का मांग पत्र किया स्वीकार
सीएम 25 मिनट रुके खटकड़ कलां पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान बलिदानी भगत सिंह तथा उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 25 मिनट तक म्यूजियम में रुकेl सीएम ने गांव खटकड़ कला के मुद्दे पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी खटकड़ के प्रधान गुरजीत सिंह से मुलाकात की तथा मांग पत्र प्राप्त कियाl सीएम ने खटकड़ कला वासियों का मांग पत्र स्वीकार करते हुए वादा किया कि खटकर कलां का सर्व पक्षीय विकास होगा उन्होंने कहा कि सभी मांगे पूरी की जाएंगीl उधर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने सीएम पंजाब का खटकर कलां की मांगे मानने के लिए आभार जतायाl इसका इलाबा खटकर कलां की मांगों का मांग पत्र सीएम तक पहुंचाने के लिए सहयोग करने के लिए आप नेता हरजोत कौर लोहटिया का आभार जतायाl
आम आदमी पार्टी बंगा ने सीएम को बलिदानी भगत सिंह का चित्र देखकर किया सम्मान
आम आदमी पार्टी बंगाल के इंचार्ज कुलदीप सिंह सर हाल ने अपनी टीम के साथ पंजाब के सीएम भगवान से मांग का खटकर कलां आने पर स्वागत किया तथा उन्हें कटकट कला के विकास के साथ-साथ बंगा के विकास कार्य में सहयोग करने के लिए उनका आभार जताया! कुलजीत सिंह सरहाल ने सीएम मान को दुशाला तथा बलिदानी भगत सिंह का चित्र देखकर सम्मानित कियाl
सीएम मान ने सम्मान के लिए बंगा वासियों का आभार जतायाl सीएम मान का सम्मान करने वालों में कुलजीत सिंह सरहाल, ललित मोहन पाठक, शिव कोडा, सतनाम सिंह जलवाहा, सतनाम सिंह जलालपुर, गगन अग्निहोत्री, अमरदीप बंगा, तथा बंगा क्षेत्र के पार्षद मौजूद थेl
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा