Hunger Strike Against Kejriwal’s Arrest : सीएम भगवंत मान समेत पंजाब कैबनिट तथा आप टीम खटकड़ कलां में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ़ भूख हड़ताल करेंगे

0
112
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

Aaj Samaj (आज समाज), Hunger Strike Against Kejriwal’s Arrest,नवांशहर जगदीश:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/दिल्ली के अरविंद केजरीवाल को शराब घूटाले में फर्जी गवाह बना कर जेल में रखने की केन्द्र सरकार की जालसाजी के खिलाफ़ रोष जताने के लिए आप सरकार पंजाब के मंत्री विधयक, एमएलए, बोर्ड निगम, कॉरपोरेशन के आलावा अन्य प्रतिनिधी केंद्र सरकारों के खिलाफ़ इंकलाब की जोती शहीद भगत सिंह के बुत पर धरना देगे l

इस धरने का नेतृत्व पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान करेगे l बंगा के। एसडीम से आप ने धरने के लिऐ तीन हज़ार लोगो के शामिल होने की परमिशन ली है l

यह भी पढ़ें : Visiting Various Booths: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने किया विभिन्न बूथों का दौरा

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार