अमृतसर के समग्र विकास का सीएम ने दिया भरोसा

0
331

आज समाज डिजिटल, अमृतसर:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर नगर निगम के मेयर को शहर के समग्र विकास के लिए जरूरी फंड देने का भरोसा दिया और उनको इसके लिए व्यापक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। स्थानीय नगर निगम के पार्षदों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने मेयर को नागरिक सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों से संबंधित उनकी चिंताओं के तुरंत निपटारे का भरोसा दिया। उन्होंने मेयर को पहल के आधार पर किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, जिससे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय सरकार द्वारा इसकी समीक्षा करके जरूरी फंड जारी किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनमें से बहुतों को उन दिनों से निजी तौर पर जानते हैं जब उन्होंने अमृतसर से संसदीय चुनाव लड़ा था और सीनियर भाजपा नेता मरहूम अरुण जेतली को हराया था। इस अवसर पर अन्योंं के अलावा सांसद गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह डिम्पा और मोहम्मद सदीक, विधायक तरसेम सिंह डीसी, सुनील दत्ती, हरप्रताप सिंह अजनाला, सुखविन्दर सिंह डैनी और नवतेज सिंह चीमा के अलावा प्रमुख सचिव स्थानीय सरकार अजोए सिन्हा और डायरेक्टर स्थानीय सरकार पुनीत गोयल उपस्थित थे।