नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार से ही बुखार और गले में भी तकलीफ थी। सोमवार को उन्होंने अपनी सभी बैठकें स्थगित की और खुद को आईसोलेट कर लिया। फिलहाला सीएम दिल्ली होम आइसोलेशन में हैं, मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया। कोरोना टेस्ट के लिए टीम ने आज उनके घर जाकर केजरीवाल का सैंपल लिया। बताया जा रहा है केजरीवाल की कोरोना रिपोर्टआज रात या कल सुबह तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का बुखार कम हुआ हैहालांकि उनकी स्थति स्थिर बनी हुई है। रविवार को दोपहर से ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बुखार और गले में खराश , खासी की शिकायत थी जिसे कोरोना के लक्षण मानकर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट आने के बाद तक वह खुद को सभी बैठकों से दूर रखेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह का कहना है कि केजरीवाल को हल्का बुखार और खांसी है। रविवार से वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं। वह डायबिटिक भी है।