आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के समर्थन में कल से रोड शो कर वहां की जनता से वोट मांगेंगे। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक का यह रोड शो 17, 18 और 19 जून को आयोजित होगा। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह और जोश है। आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक को प्रत्याशी बनाया है, जहां 23 जून को मतदान होना है।
रोड शो के दौरान क्षेत्र की जनता के बीच होंगे ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से एमएलए चुने गए थे। अब आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में भेज दिया है, जिसके बाद से राजेंद्र नगर विधानसभा सीट खाली है और अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक को प्रत्याशी बनाया है। आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो के दौरान क्षेत्र की जनता के बीच होंगे और उनसे अपने प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को दिल्ली विधानसभा में भेजने की अपील करेंगे। जिससे कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने में किसी तरह की अड़चन न आए।
ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित