Aaj Samaj (आज समाज), CM Arvind Kejrival, नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (जीजीएसआईपी) के ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पीच के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। केजरीवाल ने भाषण रोक कर कहा, मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी पांच मिनट बात सुन लीजिए। अगर मेरी बात अच्छी न लगे तो छोड़ देना। हालांकि नारे लगाने वाले नहीं माने।
एलजी ने केजरीवाल को हाथ से इशारा करके पीछे हटने को कहा
दरअसल कैंपस के उद्घाटन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम केजरीवाल पहुंचे थे। इस दौरान एलजी द्वारा केजरीवाल का हाथ पीछे करने की भी बात सामने आई। दिया। शिलापट के उद्घाटन के लिए केजरीवाल जब आगे आने लगे तो वीके सक्सेना ने उन्हें हाथ से इशारा करके पीछे हटने को कहा। हालांकि, दोनों ने साथ में उद्घाटन किया। दरअसल एलजी कार्यालय की तरफ से गुरुवार सुबह जानकारी दी गई कि वह जीजीएसआईपी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगे।
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इसके बाद सुबह सात बजकर 22 मिनट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर कहा कि सीएम केजरीवाल 10:30 बजे कैंपस का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बीजेपी और आप के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में जुटना शुरू हो गए और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के आसार के चलते यूनिवर्सिटी में फोर्स तैनात कर दी गई थी। इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री और एलजी ने कैंपस का उद्घाटन किया। कैंपस के उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल मंच पर बोलने के लिए तैयार हुए तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
आप ने कहा, केजरीवाल करेंगे शुभारंभ, बीजेपी ने कहा, एलजी करेंगे
उद्घाटन से पहले आप सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूनिवर्सिटी की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि हर बच्चे तक विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पहुंचाने के क्रम में अरविंद केजरीवाल आठ जून को जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे। इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा कि 2014 में उस समय की केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन अब एलजी करेंगे।
यह भी पढ़ें :
- School Uniform Controversy: जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनकर आने पर रोक, गरमाई सियासत
- Monsoon Cyclone Biperjoy Update: आगे बढ़ रहा मानसून, कर्नाटक व तमिलनाडु में कल पहुंचेगा, बिपरजॉय बनेगा खतरनाक
- Miss World Pageant 2023: 27 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, नंदिनी गुप्ता होंगी भारत की प्रतियोगी