क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त एकत्र

0
293
Club organized blood donation camp collected 71 units of blood

सतीश बंसल, सिरसा: 

लॉयन्स क्लब सिरसा उमंग की ओर से शिव शक्ति ब्लड बैंक  प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लॉयन पदाधिकारी सुधा कामरा, हरदीप सरकारिया, प्रदीप मेहता व मुकेश कामरा, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की। राजन बजाज व संदीप मेहता के जन्मदिन अवसर पर आयोजित इस शिविर में उक्त अतिथियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्त से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजन बजाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान अंकित अरोड़ा, सचिव प्रदीप मक्कड़, राकेश कटारिया, रोहित चावला, राकेश मेहता व हंस मेहता मौजूद थे।

ये भी पढ़े: हरियाणा में फसल अवशेष जलाने के मामले नॉर्थ इंडिया में सबसे कम: पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल

ये भी पढ़े: जिला में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा : हर्षित कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook