Clove oil for hair: जानिए बालों में लौंग का तेल लगाने के फायदे

0
119
जानिए बालों में लौंग का तेल लगाने के फायदे

clove oil for hair: अपनी महक और स्वाद के लिए व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाने वाला लौंग गरम मसालों में से एक है। मम्मी की रसोई में मौजूद इस खास इंग्रीडिएंट की खूबी ये है कि इसे खाने के अलावा हेयरग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लौंग से तैयार तेल में मौजूद गुण स्कैल्प को फायदा पहुंचाते हैं। बालों की जड़ों में लगाए जाने वाला ये तेल मानसून में बाल झड़ने समस्या को रोकने में मदद करता है। अगर आप भी हेयरग्रोथ के लिए नेचुरल रेमिडी की तलाश में हैं, तो लौंग का तेल बालों में लगाएं। जानते हैं लौंग का तेल कैसे पहुंचाता है बालों को फायदा

क्यों खास है लौंग का तेल

लौंग के पेड़ को सिज़िगियम एरोमैटिकम के नाम से जाना जाता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में मुख्य रूप से पाए जाते हैं। इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से बैक्टीरिया को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद यूजेनॉल जैसे एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा स्कैल्प के रूखेपन को दूर कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार साबित होती है।

1 हेयरग्रोथ में मददगार

नियमित रूप से लौंग का तेल बालों में अप्लाई करने से फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है, जिससे सेल्स की ग्रोथ बूट होती है और बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा से हेयर डेंसिटी  बढ़ती है और बालों की थिकनेस को भी बढ़ावा मिलता है।

2. स्कैल्प इंफेक्शन को करे दूर

मानसून के दिनों में ग्रीसी बालों की समस्या के कारण स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल इंफे्क्शन का खतरा बना रहता है। ऐसे में लौंग में मौजूद यूजेनॉल और गैलिक एसिड जैसे एंटीमाइक्रोबियल कंपाउड और फ्लेवोनोइड्स से बालों को क्लीन और संक्रमण के प्रभाव से बचाया जा सकता है।

3. बालों की शाइन को रखे मेंटेन

इसमें मौजूद विटामिन ई की मात्रा बालों को पोषण के साथ शाइन भी प्रदान करती है। लौंग के तेल से न केवल फ्री रेडिकल्स का खतरा कम होने लगता है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार आने लगता है। हेयरग्रोथ  बढ़ने से बाल ग्लोई और हेल्दी नज़र आने लगते हैं।

4. बालों को रखे हाइड्रेट

बालों में लौंग का तेल लगाने से बीटा कैरोटीन यानि विटामिन ए की प्राप्ति होती है। इससे सीबम प्रोडक्शन रेगुलेट होता है। इससे बालों में मॉइश्चर मेंटेन रहता है। इससे हेयरग्रोथ में मदद मिलती है और बालों की डलनेस और रफनेस को कम किया जा सकता है।

इस तरह तैयार करें लौंग का तेल

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच लौंग लेकर उन्हें भून लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब उस पाउडर को 1 कप नारियल, जोजोबा या ऑलिव ऑयल में डालकर 3 से 5 दिन तक धूप में रखें। उसके बाद तेल को छानकर एक कांच की बोतल में भर दें और फिर उससे स्कैल्प मसाज करे। इससे बालों का टूटना, झड़ना और रूखापन कम होने लगता है।