पूरे प्रदेश में भारी बारिश, सिरमौर में फटा बादल

29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर आफत बरपा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संभवत: मानसून की वापसी है। बीते कल से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। शिमला से लेकर सिरमौर तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

उधर सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में अंबोया खाला में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत होने का समय है। इसके अतिरिक्त बादल फटने के बाद बड़ी मात्रा में आए मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल, एक शेड व दो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चहारदीवारी और एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। भारी बारिश के चलते सतौन में एंगल स्टेशन के पास कृत्रिम झील बन रही है। झील में पानी का जलस्तर बढ़ने से एससी बस्ती को खतरा बन सकता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण सतौन क्षेत्र सहित एनएच का पानी भी इसी जगह एकत्रित हो रहा है। यदि झील टूटने से पानी बाहर निकलता है तो एससी बस्ती को खतरा बन सकता है।

ताजा बारिश से प्रदेश की 72 सड़कें बाधित

प्रदेश में हुई ताजा बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा सड़कों पर फैल गया। इससे प्रदेश में करीब 72 छोटी-बड़ी सड़कें बाधित होने का समाचार है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही 470 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं जिससे कई जिलों में बिजली संकट बना हुआ है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश का रुख करें। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम में वे अपने घरों में ही रहें। इसके साथ ही नदी, नालों और गहरे खड्डों की तरफ न जाएं।

ये भी पढ़ें : Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान