Haryana Weather News: आसमान में सुबह से ही बादल छाए, झमाझम हुई बरसात; 5 दिन और खराब रहेगा मौसम

0
321
आसमान में सुबह से ही बादल छाए, झमाझम हुई बरसात; 5 दिन और खराब रहेगा मौसम
आसमान में सुबह से ही बादल छाए, झमाझम हुई बरसात; 5 दिन और खराब रहेगा मौसम

Haryana Weather Update, नई दिल्ली : हरियाणा में सुबह से ही मौसम सुहावना नजर आया. आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और झमाझम बरसात देखने को मिली. इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यहाँ मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.

5 दिन तक बरसात की संभावना

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक बरसात की संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो रोहतक के महम खंड में 3 एमएम बरसात दर्ज की गई. इससे पहले अगस्त के महीने के आखिरी दो दिनों में हल्की बरसात देखने को मिली थी.

आज हुआ मौसम में बदलाव

उसके बाद दो दिनों तक मौसम साफ रहा. सोमवार और मंगलवार को फिर से मौसम ने करवट ली. 3 सितंबर सुबह 8 बजे तक जिले के पांच खंडो में केवल महम खंड में ही 3 एमएम बरसात हो गई. बात करें यदि अगस्त के महीने की तो रोहतक में 188 एमएम, महम में 207 एमएम और लाखन माजरा में 114 एमएम बरसात दर्ज की गई.

अगस्त माह में हुई बरसात

  • खंड बरसात
  • रोहतक 188 एमएम
  • महम 207 एमएम
  • सांपला ​​​​​​​ 191 एमएम
  • कलानौर ​​​​​​​ 236 एमएम
  • लाखनमाजरा ​​​​​​​ 114 एमएम