Cloudburst In Kullu: कुल्लू में दो जगह बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत, 9 गाड़ियां बहीं

0
169
Cloudburst In Kullu
कुल्लू में बादल फटने के बाद का दृश्य

Aaj Samaj (आज समाज), Cloudburst In Kullu, शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में खराब मौसम का कहर थम नहीं रहा है। आज सुबह जिले में दो जगह बादल फटे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 गाड़ियां पानी में बह गईं। खराहल में रविवार आधी रात को बादल फटा और नाले में बाढ़ से नेउली स्कूल और कई घरों में पानी भर गया। यहां एक गाड़ी चपेट में आई है। वहीं कुल्लू के कायस गांव में आज सुबह बादल फटा, जिससे एक की मौत हो गई और 3 घायल हैं। 9 गाड़ियां पानी में बह गईं।

डीएसपी मुख्यालय राजेश ठाकुर का बयान

डीएसपी मुख्यालय राजेश ठाकुर के अनुसार कायस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर में सोये हुए 04 व्यक्ति चपेट में आए हैं। इसमें एक व्यक्ति बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गांव चंसारी जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई।

दो घायल अस्पताल में भर्ती

अन्य दो व्यक्ति खेम चंद (53) पुत्र नानक, चांद गाव बडोगी कुल्लू, साल और सुरेश शर्मा (38 ) पुत्र लैस राम गांव चंसारी कुल्लू घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गाड़ी चालक सुरक्षित है। इसके अलावा अन्य छह गाड़ियों और तीन दोपहिये वाहनों को नुकसान पहुंचा है। राजेश ठाकुर ने बताया कि खराहल में आधी रात को बादल फटा है, नाले में बाढ़ से नेउली स्कूल और कई घरों में पानी भर गया। एक गाड़ी भी चपेट में आई है।

मंगलवार से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज के लिए हिमाचल में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 जुलाई के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है। किन्नौर जिला के अलावा चंबा जिला के पांगी और भरमौर में भी अवकाश रहेगा। इनके अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूल अपने स्तर पर निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.