देहरादून में फटा बादल, सैकड़ों घर बने तालाब 

0
424
cloud burst
cloud burst
आज समाज डिजिटल,देहरादून:
देहरादून। उत्तराखंड में बादल फटने का सिलसिला  अब भी जारी है। ताजा घटना राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई। जानकारी के अनुसार संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में बादल  फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर, शहर में लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई। इससे दोनों नदियों के किनारे सैकड़ों घरों में पानी भर गया। साथ ही कई मकानों को खतरा भी पैदा हो गया। इससे पहले मंगलवार को दिनभर देहरादून में बारिश होती रही और यह देर रात तक जारी रही। बुधवार की सुबह भी भी देहरादून में तड़के बारिश हुई।