Himachal News : हिमकेयर बंद करना कांग्रेस का तुगलकी फरमान : अनुराग  

0
62
हिमकेयर बंद करना कांग्रेस का तुगलकी फरमान : अनुराग  
हिमकेयर बंद करना कांग्रेस का तुगलकी फरमान : अनुराग  
कहा, अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस ने भाजपा की एक और जनहित योजना की बंद
Himachal News (आज समाज )शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड को बंद करने के निर्णय पर निराशा प्रकट करते हुए इसे जनहित के ख़िलाफ़ कांग्रेस का एक और तुगलकी फ़रमान बताया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस की मौजूदा सरकार हिमाचल के इतिहास की सबसे क्रप्ट, कन्फ़्यूज़ और कामचोर सरकार साबित हुई है। 19 महीने की इस सरकार की अपनी तो कोई उपलब्धि है ही नहीं, साथ ही भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर कांग्रेस जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। साल 2019 में भाजपा ने अपने कार्यकाल में हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए हिमकेयर योजना को शुरू किया था जिस से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा था।
सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज ना मिल सकने की स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सकने की सुविधा जनता के लिए वरदान बनी थी मगर  हिमाचल प्रदेश में जनता का सहारा बनी हिमकेयर योजना को कांग्रेस सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए बंद करने का तुगलकी फैसला लिया है। यानी कि हिमकेयर कार्ड धारक अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाएगा। यह निर्णय हिमाचल की जनता के साथ क्रूर मज़ाक़ है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में मेडिकल सेवाएँ बदहाली के दौर से गुजर रही हैं।