7 दिवसीय जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिताओं का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित

0
269
Closing ceremony program of 7 day district level children's day competitions organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • राष्ट्रीय समुह गान व बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने लिया भाग

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार एवं उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डा. जय कृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में बाल भवन नारनौल में आयोजित की जा रही 7 दिवसीय जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिताओं के समापन दिवस के तहत आज बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नैतिक मूल्यों की शिक्षा के राज्य नोडल अधिकारी विपिन शर्मा जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकगणों, अभिभावकगण व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र/छात्राओ का स्वागत करते हुए किया। आज की राष्ट्रीय समुह गान व बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए बच्चों को

उन्होंने सभी स्कूलों से अपील की कि वे सभी अपने-अपने स्कूल के बच्चों को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवश्य भाग दिलवाएं ताकि बच्चों का सर्वांगिण विकास हो सकें। आज की बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने कन्या भ्रुण हत्या, निर्भया हत्याकांड, नशे के दुष्प्रभाव, गांधारी अभिनय, लड़कियों का महत्व, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि से प्रेरित व सन्देश देते हुए नाटक/ड्रामें को अपने सुन्दर अभिनय द्वारा दर्शाया तथा राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यो की संस्कृति से ओतप्रोत फोक सोंग व अन्य जनरल/राष्ट्रीय सोंग प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

सरकारी व गैर सरकारी से लगभग 3000 बच्चों ने भाग लिया

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इन जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताएं-2022 के दौरान जिले भर के सभी सरकारी व गैर सरकारी से लगभग 3000 बच्चों ने भाग लिया तथा आज की बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे आगे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए महेंद्रगढ़ जिले की तरफ से भाग लेगें जिनके आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी आगे दे दी जाएगी। राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों की टीम को 29 अक्टूबर को प्रात: 9:00 बजे बाल भवन नारनौल में भाग लेगें तथा आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह 14 नवम्बर, 2022 को भी उपायुक्त एवं प्रधान महोदय जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल डा. जेके आभीर आई.ए.एस. द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका मन्दीप यादव प्रवक्ता स्वर संगीत राजकीय कन्या महाविद्यालय (कालेज) नारनौल, डा. कुसुम लत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा, वन्दना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़, डा. जितेन्द्र भारद्वाज प्रवक्ता राजकीय हाई स्कूल श्यामपुरा, शर्मिला यादव प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मुकुन्दपुरा ने निभाई। मंच का संचालन सुरेन्द्र शर्मा लिपिक ने किया।

इस अवसर पर रतन लाल आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद, विवेक कुमार स. कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार मनीष कुमार, बलवान सिंह लिपिक, मनोज कुमार मैनेजर ई-लाईब्रेरी व रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक व जयपाल सिंह परामर्शदाता नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र तथा समस्त बाल भवन स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलो के बच्चें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम ग्रुप) प्रतियोगिता में जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना से आदम्या ने प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की हिमांशी ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के रूद्राक्ष ने तृतीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की कनुप्रिया ने सांत्वना (प्रथम) व आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की वान्या ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया व बैस्ट ड्रामेबाज (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में हरियाणा पब्लिक स्कूल की अनमोल ने प्रथम, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ के आदित्य ने द्वितीय, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की जानवी ने तृतीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की प्रिया ने सांत्वना (प्रथम) व आरआरसीएम स्कूल कनीना की तन्नु ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल के बच्चों की टीम प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों की टीम ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन थनवास (नांगल चैधरी) के बच्चों की टीम ने तृतीय व सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : हकेवि में एक्सेल और वित्तीय साक्षरता पर व्यावहारिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : डीएलएसए की ओर से लाइफ रोड सेफ्टी कैंप का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook