Close the valley on the Burhan Wani’s death anniversary, shut down the Internet service, security tight: बुरहान वानी की बरसी पर घाटी बंद, इंटरनेट सेवा बंद, सुरक्षा कड़ी

0
464

जम्मू। हिजबुल मुजाहिद्दीन के जाने माने आतंकी बुरहान वानी की आज तीसरी बरसी है। इसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर में अर्लट जारी किया गया है। इस मौके पर अलगाववादियों ने भी बंद बुलाया है। श्रीनगर के डाउन टाउन में पाबंदियां लगाई गई हैं। दक्षिणी कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं हैं। साथ ही अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू बेस कैंप से नहीं भेजा गया। शाम तक जत्थे को रवाना किए जाने की उम्मीद है। 8 जुलाई, 2016 को हिजबुल के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। रविवार को कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया।