Road Accident In Panipat : सड़क हादसे में क्लीनिक संचालक की मौत

0
157
Road Accident In Panipat
Road Accident In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Road Accident In Panipat,पानीपत : पानीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक सवार क्लीनिक संचालक को टक्कर मार दी। कैंटर चालक क्लीनिक संचालक को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता रहा। इसके बाद आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। घायल क्लिनिक संचालक की मौत हो गई। मृतक 8 साल के बेटे का पिता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू दी है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रेरकलां निवासी दीपक ने बताया कि वह बिजली का काम करता है और 15 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर पानीपत से गांव की ओर चला था, दोपहर करीब 3:00 बजे गांव सिंहपुर सिठाना के पास दिल्ली पैरलल नहर की सड़क पर पहुंचा तो सामने से एक कैंटर एच आर 67 सी 6612 तेज रफ्तार में आया। देखते ही देखते उसने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक व्यक्ति नीचे गिर गया। इसके बाद उसने स्कूटी से नीचे उतर कर देखा तो वह उसके गांव का ही पवन कुमार था। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पवन को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।