Clerks’ Strike Panipat : क्लर्कों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में प्रशासन ने अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की लगाई जिम्मेदारी

0
314
Clerks' Strike Panipat
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा क्लर्कों की हड़ताल को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज), Clerks’ Strike Panipat, पानीपत :  उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशा-निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला सचिवालय के भू-तल पर स्थित एसडीएम कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बैठक लेते हुए जानकारी दी की गत दिनों से क्लर्कों की हड़ताल की वजह से रजिस्ट्री, लाइसेंस आदि सीटों का कार्य बाधित होने की वजह से इन सीटों पर कार्य करने के लिए अन्य विभागों से कर्मचारियों को बुलाया गया है। उनको सीटों का काम सौंप दिया गया है। अब किसी भी नागरिक का काम नहीं रूकेगा। सभी काम सुचारू रूप से किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री के अलावा अन्य कार्यों के लिए जिला सचिवालय पहुंचे जिले के नागरिकों को उचित जानकारी मुहैया करवाई।
  • विभागों में अन्य दिनों की तरह हो रहे सरकारी कार्य: अतिरिक्त उपायुक्त

क्लर्कों के हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्य किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि क्लर्कों के हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्य किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। अन्य विभागों से आए कर्मचारियों के सहयोग से दैनिक कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि कई अन्य विभागों से कर्मचारियों को बुलाकर उनकी सेवाएं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आम व्यक्ति जिस विभाग में उसे कार्य करवाना है पहुंचकर अपना कार्य बगैर किसी रूकावट के करवा सकता है। बैठक में एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीटीएम राजेश सोनी व अन्य सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : People Thanked The Sharma Family : शर्मा परिवार का जलवा कायम, अपने समर्थकों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा हो गया परिवार

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook