सरकारी स्कूल में क्लर्क ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
278
Clerk commits suicide By Hanging In Government School
Clerk commits suicide By Hanging In Government School

अनुरेखा लांबरा पानीपत :
गांव उग्राखेड़ी के सरकारी स्कूल में एक क्लर्क ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सोमवार सुबह स्कूल खुला और बच्चे व अन्य टीचर स्कूल आए।

टीचर्स के पैरों तले की जमीन खिसक गई

क्लर्क को फंदे पर लटका देख बच्चों और टीचर्स के पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। शव को सिविल अस्पताल के लिए भिजवाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

रविवार रात को वह स्कूल आया

जानकारी के अनुसार उग्राखेड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय में कार्यरत विजेंद्र कुमार (34) निवासी जौंधर्न कलां, पानीपत बतौर क्लर्क तैनात था। रविवार रात को वह स्कूल आया। जहां चौकीदार बैठा था। उसने चौकीदार को कहा कि रात को वह स्कूल में रूकेगा। साथ ही चौकीदार को बेफ्रिक होकर घर जाने के बारे में कहा। क्लर्क के विश्वास पर चौकीदार घर चला गया। सुबह जब स्कूल स्टाफ व बच्चे स्कूल टाइम पर स्कूल पहुंचे तो देखा कि विजेंद्र कुमार फंदे पर लटका हुआ है।

ये भी पढ़ें : डेंगू से रहे सावधान, हर सप्ताह मनाएं ड्राई डे : डॉ. अशोक कुमार

ये भी पढ़ें : किसी अनजान व्यक्ति से खाने की चीजें ना लें : बाल संरक्षण अधिकारी

ये भी पढ़ें : अमृत योजना के तहत हो रहा विकास ही विकास: पार्षद विजय जैन

ये भी पढ़ें : सावन कृपाल रूहानी मिशन के 26वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ 

ये भी पढ़ें : शर्मा गार्डन में स्थित घर में नग्न अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

 Connect With Us: Twitter Facebook