Aaj Samaj (आज समाज),Clerical Strike, पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा संबंधित (भारतीय मजदूर संघ) के बैनर तले हरियाणा राज्य के सभी सरकारी विभागों के लिपिकीय वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल 28 वें दिन में पहुंच गई है। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 5 जुलाई से आरंभ हुई थी। उक्त एसोसिएशन के जिला प्रधान सतवीर शर्मा ने बताया कि पूरे हरियाणा के अंदर लिपिकीय वर्ग अपनी एकमात्र मांग (लिपिक का वेतन 35400 हो) को लेकर सड़कों और चौराहों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। जब तक उनकी यह मांग सरकार नहीं मान लेती तब तक लिपिकीय वर्ग हड़ताल पर बैठा रहेगा।
जय श्रीराम के नारे लगाने से पेट नहीं भरता
राज्य सरकार ने 2014 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही लिपिक वर्ग का वेतनमान बढ़ाएगी, परंतु 8 साल गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार ने लिपिकीय वर्ग की कोई सुध नहीं ली। जिस कारण से मजबूर होकर समस्त हरियाणा का लिपिकीय वर्ग आज सड़कों और चौराहों पर बैठा है। उन्होंने बताया कि जय श्रीराम के नारे लगाने से पेट नहीं भरता है। हम कोई फकीर नहीं है। हमारे ऊपर परिवार की समाज की बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, जिनको वहन करने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है।
सरकार लिपिकीय वर्ग को केवल मानव संसाधन समझती है
सरकार लिपिकीय वर्ग को केवल मानव संसाधन समझती है और खुद को संसाधनों का उपयोग करने वाला उपभोक्ता। भूख हड़ताल की निरंतरता में आज पब्लिक हेल्थ एवं पेंशन विभाग के जितेंद्र कुमार, अभीष्ट, आनंद, राजीव, गुरदयाल भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर अरविंद शर्मा महासचिव निशू हुड्डा, पूजा मलिक, पूनम. सोनिया, रोमित, सुशील कुमार, रिंकू, दीपक, सुनील, राजेश राठी, खड़क सिंह, निशांत इत्यादि मौजूद रहे।
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
- Maharashtra Thane News: ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत
- SP MLA Pooja Pal: पूजा पाल सहित बीजेपी में शामिल हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के 3 विधायक