Clerical Staff Strike Day 21 : जब तक सरकार हमारी एकमात्र मांग नहीं मान लेती हम कार्यालयों में काम पर नहीं लौटेंगे : सीएडब्लयूएस

0
347
Clerical Staff Strike Day 21
Clerical Staff Strike Day 21
Aaj Samaj (आज समाज),Clerical Staff Strike Day 21,पानीपत: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा जिला प्रधान पानीपत के नेतृत्व में 21वें दिन सभी विभागों के लगभग 550 से ज्यादा लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया। ज्ञात रहे कि समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। इस मौके पर सीएडब्लयूएस के जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सरकार के साथ हुई सीडब्ल्यूएस के प्रतिनिधियों की वार्ता असफल रही। जिस कारण से लिपिकीय वर्ग में रोष है और उन्होंने अपना आंदोलन तेज कर दिया है।

हेल्थ केयर सेमिनार लगाया

रविवार को जींद में राज्य स्तरीय कार्यकारिणी द्वारा सभी जिला कार्यकारिणी की एक बैठक की गई है जिसमें आगामी रणनीति बनाई गई आज पानीपत जिले सीएडब्लयूएस द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी गई व एक हेल्थ केयर सेमिनार लगाया गया, ताकि सभी साथियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। आज जिला पानीपत में 5 स्टेनो साथियों व 2 सीएडब्लयूएस पदाधिकारी द्वारा सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल का ऐलान किया और भूख हड़ताल पर रहे, सुशील कुमार, जयहिंद, बलराम, नरेश, राजेश छोकर, सीएडब्लयूएस पानीपत प्रधान सतबीर शर्मा व महासचिव अरविन्द कौशिक भूख हड़ताल पर रहे।

लिपिकीय वर्ग अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर बैठा है

सतवीर शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार हमारी एकमात्र मांग (लिपिकीय वर्ग का का वेतनमान 35400 हो) नहीं मान लेती हम कार्यालयों में काम पर नहीं लौटेंगे। सरकार की अदूरदर्शिता एवं गलत नीतियों के कारण आज समस्त हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों का लिपिकीय वर्ग अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर बैठा है। इस अवसर पर जिला महासचिव अरविंद शर्मा, संदीप, रिंकू, दीपक, रोमित, पूजा, अंकिता, राजबाला, राहुल, कृष्ण, अंकित गुलिया, राजेश राठी आदि मौजूद रहे।