Aaj Samaj (आज समाज),Clerical Staff Strike 4th Day, पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा जिला प्रधान पानीपत के नेतृत्व में चौथे दिन भारी वर्षा के बावजूद सभी विभागों के लगभग 300 लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया। ज्ञात रहे समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नही आया है। अत: जब तक राज्य सरकार हमारी एकमात्र मांग (लिपिक का वेतनमान 35400) नहीं मान लेती, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर अरविंद शर्मा महासचिव दीपक, मनोज, रिंकू, प्रवीण, पंकज, रवि, कृष्ण आदि मौजूद रहे।
- Bengal Panchayat Election Update: मतदान के दिन कल 16 लोगों की हत्या
- Weather Update 9 July: पूरे उत्तर भारत में बारिश से हाहाकार, दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकार्ड, अमरनाथ यात्रा अब भी ठप
- Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat: शिमला जाते सोनीपत में राहुल ने किसानों संग की धान की रोपाई, ट्रेक्टर चलाया और खाना खाया