Aaj Samaj (आज समाज), Clerical Staff Strike,पानीपत: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा जिला प्रधान पानीपत के नेतृत्व में 15वें दिन सभी विभागों के लगभग 550 लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया ज्ञात रहे की समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। इस मौके पर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान  सतबीर शर्मा  ने बताया कि जब तक राज्य सरकार हमारी एकमात्र मांग ( लिपिक का  वेतनमान 35400) नहीं मान लेती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

हड़ताल पर बैठने के लिए हुए मजबूर

उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीति के कारण हम लोग हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं। यदि हरियाणा सरकार आज हमारी मांग मान लेती है तो हम अपनी हड़ताल आज ही समाप्त कर देंगे। बुधवार को हरियाणा राज्य पेंशनर समाज द्वारा सी ए डब्ल्यू एस की मांग को जायज बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया तथा इसके साथ साथ जिला सोनीपत की सीएडब्लूएस के प्रधान, जिला कोर्डिनेटर पानीपत में उपस्थित होकर सभी साथियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला महासचिव अरविंद शर्मा, संदीप शर्मा, रिंकू, दीपक, रोमित, पूजा, अंकिता, राजबाला, राहुल, कृष्ण, भरत  नांदल आदि मौजूद रहे।