Clerical Staff Strike 17th Day : असफल रही सीएडब्ल्यूएस के प्रतिनिधियों की वार्ता, तेज कर दिया आंदोलन 

0
273
Clerical Staff Strike 17th Day
Clerical Staff Strike 17th Day
Aaj Samaj (आज समाज),Clerical Staff Strike 17th Day,पानीपत :क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा जिला प्रधान पानीपत के नेतृत्व में 17वें दिन सभी विभागों के लगभग 550 लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया। ज्ञात रहे कि समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। इस मौके पर सीएडब्लयूएस के जिला प्रधान सतबीर शर्मा  ने बताया कि शुक्रवार को सरकार के साथ हुई सीएडब्ल्यूएस के प्रतिनिधियों की वार्ता असफल रही।

सरकार की तरफ से आए प्रतिनिधियों का रवैया रहा नकारात्मक

दिन भर चली इस मीटिंग में सरकार की तरफ से आए प्रतिनिधियों का रवैया नकारात्मक होने के कारण इस मीटिंग में लिपिकीय वर्ग की एकमात्र मांग 35400 बाबत सहमति नहीं बनी। जिस कारण से लिपिकीय वर्ग में रोष है और उन्होंने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। सतवीर शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार हमारी एकमात्र मांग (लिपिकीय वर्ग का का वेतनमान 35400 हो) नहीं मान लेती हम कार्यालयों में काम पर नहीं लौटेंगे। सरकार की अदूरदर्शिता एवं गलत नीतियों के कारण आज समस्त हरियाणा प्रदेश के विभिन्न भागों का लिपिकीय वर्ग अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर बैठा है। इस अवसर पर जिला महासचिव अरविंद शर्मा, संदीप शर्मा, रिंकू, दीपक, रोमित, पूजा, अंकिता, राजबाला, राहुल, कृष्ण, भरत  नांदल, राजेश राठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं

यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों

Connect With Us: Twitter Facebook