Clerical Staff Indefinite Strike : सरकार हमारी एकमात्र मांग नहीं मान लेती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी :  सीएडब्ल्यूएस

0
213
Clerical Staff Indefinite Strike
Clerical Staff Indefinite Strike
Aaj Samaj (आज समाज),Clerical Staff Indefinite Strike,पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा जिला प्रधान पानीपत के नेतृत्व में 13वें दिन सभी विभागों के लगभग 500 लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया ज्ञात रहे कि समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। इस मौके पर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने बताया कि जब तक राज्य सरकार हमारी एकमात्र मांग (लिपिक का वेतनमान 35400) नहीं मान लेती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीति के कारण हम लोग हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं। यदि हरियाणा सरकार आज हमारी मांग मान लेती है तो हम अपनी हड़ताल आज ही समाप्त कर देंगे। सोमवार को एडेड स्कूल के रिटायर टीचरों ने सीएडब्ल्यूएस को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव अरविंद शर्मा, सुनील दत्त, रवि  कौशिक, दीपक, रोमित, मनोज, प्रवीण, राहुल, कृष्ण, भरत नांदल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं

Connect With Us: Twitter Facebook