Cleanliness System In Mahendragarh : डीसी ने लिया शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा

0
180
शहर में नागरिकों से बातचीत करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
शहर में नागरिकों से बातचीत करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • अतिक्रमण हटाने के लिए दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज), Cleanliness System In Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के दर्जनों मौहल्लों में घूमकर लोगों से भी मुलाकात की।

अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में शिकायतें सुनने के बाद उपायुक्त सबसे पहले तुलाराम चौक तथा बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर उन्होंने बस स्टैंड में आईटीआई के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद ब्रह्मदेव चौक, रेलवे स्टेशन रोड़, अनाज मंडी सब्जी व मंडी आजाद चौक से गौशाला रोड़ होते हुए सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। इसके लिए टीम गठित करके लगातार कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विगत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रदेश के सभी शहरों में एक सप्ताह तक लगातार सगन सफाई अभियान चलाया जाए।

इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस व एम ई सुमित कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Fit India Program : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook