Cleanliness Survey 2023 के लिए इंसार बाजार के प्रधान गौरव लीखा ब्रांड एंबेसडर चुने गए

0
289
Cleanliness Survey 2023
इंसार बाजार के प्रधान गौरव लीखा

Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Survey 2023, पानीपत: नगर निगम पानीपत क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए इंसार बाजार के प्रधान गौरव लीखा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। नगर निगम क्षेत्र के इंसार बाजार में स्वच्छता को ए ग्रेड मिला था। बाजार में साफ सफाई के लिए बाजार प्रधान गौरव लीखा अपनी टीम के साथ व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते रहे। सर्वेक्षण के लिए टीम जब बाजार में पहुंची तो देखा कि दुकानों से लेकर बाहर सड़क पर साफ सफाई और नालियों में कूड़ा नहीं मिला था। व्यापारी गौरव ने बताया कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जब तक सभी जागरूक नहीं होंगे स्वच्छता की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इसमें हमारे बाजार के दुकानदारों का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook