प्रवीण वालिया, करनाल :
स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमे अपने आसपास की स्वच्छता को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने शनिवार को प्रेम नगर रैन बसेरा के सामने डंपिग प्वाइंट का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कई दिनों से कूड़ा साफ न होने के कारण कालोनी वासियों के फोन आने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पंहुच कर सैनिटेशन आॅफिसर को मौके पर बुलाया और उन्हें न केवल सफाई करवाने बल्कि डंपिंग प्वाइंट को कहीं दूसरी जगह बनाने के लिए कहा और साथ ही वहा सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया उसकी दुर्दशा को देखते हुए तुरंत निगम कर्मचारी कि ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। इसके साथ साथ उसी इलाके में बनी एव अवैध ट्रकों की पार्किंग का समाधान करने के लिए इलाके के थानाध्यक्ष को इसके समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे दीमक धीरे-धीरे लकड़ी को खा जाती है और उसे नुकसान पंहुचाती है। उसी प्रकार गंदगी भी अपना भयानक रूप धारण कर लेती है और गंदगी के कारण ही मक्खी मच्छर आदि के पनपने से कई प्रकार की बिमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि फैलती हैं जो कि जानलेवा होती हैं इसलिए हमें चाहिए कि अपने आसपास की सफाई का अवश्य ध्यान रखें। इस अवसर पर सतीश सागर, राकेश शर्मा, गुरजीत सिंह, गुरबाज सिंह, रजिंदर शर्मा, अमरीक सिंह, रवि सौदा व सभी कालोनीवासी मौजूद थे।