Cleanliness Is Service : गांव सिवाह के बड़े बस अड्डे पर स्वच्छता ही सेवा है समारोह का आयोजन

0
337
Cleanliness Is Service
स्वच्छता श्रमदान करती सरपंच सुनीता कादियान और सहायक आयुक्त रणजीत कुमार एवं ग्रामीण
Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Is Service,पानीपत : राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत जिला के गांव सिवाह के बड़े बस अड्डे पर स्वच्छता ही सेवा है समारोह का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता कादियान रही। विशिष्ट  अतिथि आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य रहे। अध्यक्षता सहायक भविष्य निधि आयुक्त रणजीत कुमार ने की। सुरेश चन्द्र ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधान रणदीप आर्य ने ने भी सहायक आयुक्त का स्वागत किया। सहायक आयुक्त रणजीत कुमार, सरपंच सुनीता कादियान, सुरेश चन्द्र और प्रधान रणदीप आर्य ने इस बस अड्डे से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।

प्राचीन काल से ही स्वच्छता और पवित्रता को सर्वोपरि माना गया है

मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही स्वच्छता और पवित्रता को सर्वोपरि माना गया है, इसलिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक भविष्य निधि आयुक्त रणजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही पवित्रता और पवित्रता में प्रभु निवास करते हैं इसलिए हमें घर और कार्यस्थल पर ही सार्वजनिक स्थान पर भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और स्वेच्छा से श्रम दान करके इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हमारा सामूहिक दायित्व है।

Connect With Us: Twitter Facebook