- कुलपति की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में रविवार को स्वच्छता ही सेवा, विशेष अभियान 3.0 के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में ‘एक तारीख एक घंटा‘ श्रमदान एवं जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि जिस दिन स्वच्छता हमारे जीवन के दैनिक व्यवहार में शामिल हो जाएगी उस दिन स्वच्छता ही सेवा का सपना पूरा हो जाएगा। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने प्राचीन काल की अच्छी स्वच्छता प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को सफाई के महत्व से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेस की अधिष्ठाता एवं शोध अष्ठिाता प्रो. नीलम सांगवान ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का नोडल अधिकारी एवं औषधि विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. तरूण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में वीवीआईपी अतिथि गृह के समीप स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रावासों, विभागों तथा कार्यालयों में भी श्रमदान किया गया। इसमें विश्वविद्यालय कुलपति, समकुलपति, शिक्षको, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं सफाईकर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की स्वच्छता का संकल्प लिया।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कार्यालय में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। आयोजन में डॉ. मनीषा पांडे, डॉ. नीलम यादव, डॉ. कांति प्रकाश शर्मा, प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, जितेंद्र मोर, अमरजीत, मुकेश यादव, एवं डॉ. जयपाल ने सक्रिय भागीदारी की।
यह भी पढ़े : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत