Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Is Service Campaign,पानीपत : चौधरी देवीलाल (पीजी) महाविद्यालय सिवाह पानीपत में दिनांक 15.9.2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक एन.एस.एस. इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी के सपनों को भारत को साकार करने के लिए एन.एस.एस.छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से विभिन्न प्रकार तथा विभिन्न स्थानों पर सफाई से संबंधित प्रक्रियाएं की गई, जिसमें दिनांक 14.9.2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के महत्व को बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया गया और कॉलेज कैंपस में सफाई की गई और दिनांक 19.9.2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जीटी रोड तथा बस स्टैंड की सफाई की गई।

स्वच्छता के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया

दिनांक 21.9. 2023 को छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और 22.9.2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कॉलेज कैंपस तथा आसपास की कालोनियों की सफाई की गई और इसी प्रकार दिनांक 25.9.2023 को चौ. देवीलाल की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें भाषण के माध्यम से चौधरी देवीलाल के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया और स्वच्छता के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया और इसी प्रकार 26.9.2023 को एन.एस.एस. एक दिवसीय कैंप लगाया गया जिसमें पूरे कॉलेज की सफाई की गई तथा ग्रीन मैन अवार्ड से सम्मानित तथा प्रोफेसर दलजीत कुमार द्वारा पौधारोपण करवाया गया। तथा आगे भविष्य में नई मुहिम चलाई गई कॉलेज छात्राओं को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना तथा वातावरण को स्वच्छ बनाना।

कैंपस की सफाई करवाई गई तथा पौधारोपण किया गया

इसी प्रकार 30.9.2023 को एन.एस.एस. छात्राओं द्वारा कॉलेज कैंपस की सफाई करवाई गई तथा पौधारोपण किया गया। इन सभी अवसरों पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने बच्चों को सफाई व स्वच्छता के प्रति पूरी तरह समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर सुमन लता प्राचार्या ने सभी छात्रों को जागरूक किया कि हमें अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने के लिए अपने जन्मदिन पर एक पौधारोपण अवश्य करना चाहिए और कॉलेज महासचिव लाभ कादियान ने बच्चों के इस मुहिम के लिए पौधा लगाओ जीवन बचाओ की सराहना की और इन सभी गतिविधियों का सफल संचालन एन.एस.एस. प्रभारी पूनम देवी की देखरेख में हुआ।